त्वरित एंव समयबद्ध निस्तारण न होने पर होगी सख्त कार्यवाही


कानपुर । कानपुर विकास प्राधिकरण में प्रत्येक माह के तृतीय गुरूवार को जनता एवं अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद स्थापित किये जाने हेतु प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया जाता है । प्राधिकरण में रजिस्ट्री , नामान्तरण , मानचित्र , अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती हैं किन्तु उनका समुचित समाधान नही हो पा रहा है । ऐसी स्थिति में उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण डा0 ब्रहम देव राम तिवारी ने प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को जोन - 1 व 3 के अर्न्तगत प्राप्त शिकायतों , द्वितीय गुरूवार को जोन - 2 के अर्न्तगत प्राप्त शिकायतों एवं चतुर्थ गुरूवार को जोन - 4 के अर्न्तगत प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में उक्त तिथियों में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा । प्रथम बृहस्पतिवार को जोन - 1 व 3 के अर्न्तगत प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में प्रातः 10.00 बजे से समाधान शिविर का आयोजन प्रारम्भ किया गया । इस शिविर में रजिस्ट्री नामान्तरण , मानचित्र , अवैध निर्माण एवं अतिकमण आदि के सम्बन्धित कुल 42 शिकायतें प्राप्त हई. जिसके त्वरित एंव समयबद्ध निस्तारण के लिए अध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण  ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं पटल सहायक को निर्देश व शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण न किये जाने की दशा में उत्तरदायी अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिये ।


प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया


इस समाधान शिविर में सचिव एस0पी0 सिंह , अपर सचिव डॉ० गुडाकेश शर्मा , विशेष कार्याधिकारी आलोक वर्मा , अधिशाषी अभियन्ता आर0पी0 सिंह , मुकेश अग्रवाल , नगर नियोजक ज्योति प्रसाद , अजय कुमार , तहसीलदार अजीत कुमार सिंह , अनुसचिव के0सी0एम0सिंह सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।