लखनऊ।भारतीय रेल ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पार्सल विशेष रेलगाड़ी जो कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल से होकर आवागमन करेंगी।
00943/00944 पालनपुर-फतुहा जंक्शन-पालनपुर पार्सल रेलगाड़ी
00943/00944 पालनपुर-फतुहा जंक्शन पार्सल रेलगाड़ी दिनांक 25.04.2020 को पालनपुर से समय 23.00 बजे प्रस्थान करेगी एवम अपनी यात्रा के दूसरे दिन प्रयागराज स्टेशन पर आगमन समय 18.40 बजे व प्रस्थान समय 18.50 तथा वाराणसी स्टेशन पर आगमन समय 20.50 बजे एवं प्रस्थान समय 21.00 बजे रहेगा । यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन समय 01.50 बजे फतुहा ज. पहुँचेगी। वापसी दिशा में 00944 -फतुहा जंक्शन -पालनपुर पार्सल रेलगाड़ी दिनांक 27.04.2020 को फतुहा ज. से समय 13.30 बजे प्रस्थान करेगी , इस ट्रेन का वाराणसी स्टेशन पर आगमन समय 18.50 बजे एवं प्रस्थान समय 19.00 बजे तथा प्रयागराज स्टेशन पर आगमन समय 21.00 बजे व प्रस्थान समय 21.10 बजे रहेगा । यह ट्रेन अपनी यात्रा के दूसरे दिन समय 17.15 बजे पालनपुर पहुँचेगी । यह पार्सल रेलगाडी मार्ग मेंआबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर जंक्शन, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, यमुना ब्रिज आगरा, प्रयागराज ज., वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर, रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
00317/00318 हावड़ा- भोपाल-हावड़ा पार्सल रेलगाड़ी
00317 हावड़ा- भोपाल पार्सल रेलगाड़ी दिनांक 27.04.2020 को हावड़ा से समय 21.00 बजे प्रस्थान करेगी एवम अपनी यात्रा के दूसरे दिन वाराणसी स्टेशन पर आगमन समय 12.40 बजे एवं प्रस्थान समय 12.45 बजे रहेगा । यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन समय 07.00 बजे भोपाल पहुँचेगी । वापसी दिशा में 00318 -भोपाल -हावड़ा पार्सल रेलगाड़ी दिनांक 29.04.2020 को भोपाल से समय 15.00 बजे प्रस्थानन करेगी , इस ट्रेन का वाराणसी स्टेशन पर अगले दिन आगमन समय 09.55 बजे एवं प्रस्थान समय 10.00 बजे रहेगा । यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन समय 02.30 बजे हावड़ा पहुँचेगी ।यह पार्सल रेलगाडी मार्ग में श्रीरामपुर, बंदेल ज. बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल जंक्शन, मधपुर, जसीडीह, झाझा, पटना, प. दीन दयाल उपाध्याय ज., वाराणसी, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, करेली, गदरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
गौरतलब है कि लखनऊ मंडल में निर्बाधगति से चल रही विशेष पार्सल रेलगाड़ियों से विगत दिवस तक कुल 379 पैकेट जिसका वज़न 10,821.3 किलोग्राम की खाद्य सामग्री व अन्य जीवनोपयोगी सामान भेजा गया एवं 2819 पैकेट जिसका वजन 39,591 किलोग्राम सामान लखनऊ मंडल में पार्सल ट्रेन के माध्यम से परिवहन किया गया । उपरोक्त पार्सल ट्रेन में स्थानीय व्यापारी, व्यावसायिक संगठन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं अन्य व्यापारी वर्ग के लोग अपने सामान तथा आवश्यक सामग्री को अपने वांछित स्थानों तक प्रेषित कर सकते हैं । इस संबंध में स्थानीय व्यापारी , औद्योगिक प्रतिष्ठान एवम् व्यापारिक केंद्र अपनी आवश्यक सामग्री के परिवहन की सुविधा हेतु मंडल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, लखनऊ, ए. के. पाण्डेय मो०-9794833952 व वाणिज्य नियंत्रण, मण्डल कार्यालय , लखनऊ मो०9794834924 एवम् अरुण गुप्ता, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक, वाराणसी मो०-9794833990 से संपर्क कर वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।