बस्ती में 3 और कोरोना पॉजीटिव मिले, कुल संख्या19 हुई, 4 ठीक होकर घर गये, एक की मौत


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।बस्ती जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। अब तक यहां कुल 19 मामले सामने आये हैं जिनमें एक की मौत हो गयी, चार ठीक होकर घर जा चुके हैं और शेष 14 का इलाज चल रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रविवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट में मोहम्मद नसीम (18), मोहम्मद वसीम (16) निवासी परसा जाफर थाना पुरानी बस्ती तथा मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा निवासी अली अहमद (58) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देवबंद से आए दोनों छात्रों को प्रशासन ने पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन करा रखा था। उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा था, जबकि जमोहारा के मस्जिद और स्कूल में शरण लिए नौ जमातियों में से दो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल भेजा गया था। जिसमें जमातियों को शरण देने वाले अली अहमद भी पॉजिटिव पाया गया हैं। प्रशासन ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा गांव को पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है। यहां पर सैनिटाइजेशन से लेकर सर्वे आदि के काम पहले से चल रहे हैं। अब नई जगह के तौर पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का परसा जाफर गांव सामने आया है। जहां पर कार्यवाही के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। गांव को चारों तरफ से सील किया जाएगा। प्रशानिक सूत्रों की माने तो परसा जाफर भी हॉटस्पॉट कर दिया जाएगा। पहले से जिले में पांच हॉटस्पॉट हैं। जिले में लगातार नये 


कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन के माथे पर पसीना छूट रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को कड़ा पत्र लिख कर लोकडाउन को शख्ती से पालन करने और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में निगरानी तेज करने का फरमान भेजा है। उसके बाद भी कोरोना मरीज के मिलने से जिला प्रशासन परेशान हैं। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजनने पुलिस अधीक्षक को लॉक डाउन को शख्ती से पालन कराने का निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना रोकने के लिये नागरिक अनुशासन में रह कर नियमों का पालन करें। बहुत आवश्यक न हो तो लोग हर हाल में लोग घरों में ही रहें। बता दें कि अभी तक बस्ती में एक मौत हुई है, 19 लोगों में कोरोना का लक्षण मिला, 4 ठीक होकर घर गये।