बस्ती में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 13 हुई, चारों नये मरीज मृतक हशनैन के रिश्तेदार


  • बस्ती के तीन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है


मनोज श्रीवास्तव/बस्ती। बस्ती में कोरोना वायरस के चार ओर पॉजीटिव पाए जाने से शहर में सनसनी फैल गयी है।चारों नये कोरोना पॉजीटिव सभी मरीज कोरोना वायरस से मृत हुए हसनैन अली के मौसेरे और मांमेरे भाई बहन हैं। यह जानकारी देर शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से मिली रिपोर्ट के बाद बस्ती में कोरोना मामले के नोडल ऑफिसर एसीएमओ फकयरे यार हुसैन ने दी है। अब जिला प्रशासन इन चारों के आधार पर आगे की के  कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार हसनैन अली के मौसी की दो लड़कियां सुफियान और राफिया पुत्री अजमत उल्लाह निवासी तुरकहिया  तथा मामा खुर्शीद अहमद का बेटा मोहम्मद अयूब बेटी गुलसपा की ब्लड रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमण से प्रदेश का मरने वाला पहला मरीज हशनैन बस्ती का ही था।अब तक हसनैन के परिवार से संबंधित कुल 12 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए जा चुके हैं। पहले कोरोना पॉजीटिव मरीज हसनैन अली की रिपोर्ट उसके मरने के बाद आई थी। उसके बाद उसके इलाज कराने में मदद करने वाला उसका मित्र गिदहीखुर्द का सिराज अहमद को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।


104 पॉजीटिव के साथ ताज नगरी बनी "सरताज" 


आज जिन लोगों में कोरोना पॉजीटिव पाए गया है इन सभी चारों भाई बहनों को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज बस्ती के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। बस्ती उत्तर प्रदेश के उन 15 जिलों में शामिल है जहां हॉटस्पॉट किया गया है। विदित हो कि प्रदेश में कोरोना से पहली मौत बस्ती के हशनैन की हुई थी।यहां के तीन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट घोषित कर शक्ति से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है।