मनोज श्रीवास्तव/बस्ती । जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या मृतक सहित अब 14 हो गई है, जिसमें से एक हसन अली की मृत्यु हो चुकी है बाकी बचे 13 आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट है। बताते चलें कि बस्ती जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 14 हो गई है। बस्ती जनपद के मिल्लत नगर मोहल्ले में एक 3 माह के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्वयं की है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बच्चे को खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत पर 11 अप्रैल को उसका सैंपल लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया था।
यूपी में कोरोना पॉजीटिव का "सरताज"बना आगरा
सोमवार को रिपोर्ट पाॅजीटिव आई। डिप्टी सीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि बच्चा अभी घर पर है। उपचार के लिए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चे से जुड़े उसके मां और पिता समेत अन्य का भी सैंपल लिया जा रहा है। अब जिले में कोरोना वायरस पाॅजिटिव की संख्या 14 हो गई है। जिससे एक बच्चा भी शामिल हो गया है।