कोरोना से बचाव में लाकडाउन नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का सभी करें पालन : कमल सिंह चौहान


रायबरेली। बुधवार को रायबरेली कांग्रेस के नेता कमल सिंह चौहान ने कहा कि पिछले 48 घन्टे में जिले के हालातों में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है आम जनमानस के दिल मे एक डर बैठ गया है कॅरोना बीमारी को लेकर जाहिर सी बात है होना भी चाहिए पिछले 21 दिनों में केवल 2 मरीज कॅरोना पॉसिटिव थे किन्तु कल 33 मरीज पॉसिटिव पाए गए और आज 8 कुल मिलाकर 43 मरीज पॉसिटिव होने से ये विषय चिंता का तो हो ही जाता है ,इस बीमारी से निपटने के लिए सरकारों को छोड़ दे तो लोकल जिले के लगभग हर समाजसेवी ने अपना अधिक्तम योगदान दिया है फिर चाहे वो राशन वितरण का कार्य हो खाना वितरण का या चिकित्सा सम्बंधित वस्तुओं के वितरण का हर ब्यक्ति ने अपना योगदान दिया है इस मुश्किल की घड़ी में जो स्वागत योग्य है तथा एक स्वस्थ सोच को भी प्रदर्शित करता है कि हम लोग एक स्वस्थ समाज मे रह रहे है ,किन्तु कही न कही गलती तो हुई है और उस गलती को सुधारने की सबको आवश्यक्ता है ,हमे प्रशासन का पूर्णतः सहयोग करना होगा एक यही उपाय है जिससे हमें जागरूक होना पड़ेगा जब तक प्रशासन को सूचना ही नही होगी तो आप तक मदत कैसे पहुचेगी इसका विशेष ध्यान देना होगा ।


वही काँग्रेस पार्टी की नीति के बारे में आगे बताते हुए श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरु से केंद्र व राज्य दोनो सरकारों का समर्थन करती आई है तथा समय समय पर हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सासंद सोनिया गांधी जी ने अपने सुझाव प्रधानमंत्री महोदय को चिट्ठी के माध्यम से दिए है ,व जिले के लोगो का भी खूब ध्यान रखा है भूखे लोगो तक राशन पहुँचाया है जब सासंद महोदय की पहली खेप आयी थी उससे जिले के 3070 परिवारों तक उनका लाभ पहुचा था ,वो खत्म होते ही तत्काल दूसरी खेप भेज दी गयी है जो जिले के हर ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित की जा रही है वितरण के कार्य मे फिजिकल डिस्टेनसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है ।वही हमारे सासंद प्रतिनिधि के एल शर्मा दिनरात कार्यकर्ताओं से जिले के पूरे हालचाल लेते रहते है तथा जो भी रायबरेली के लोग बाहर प्रदेशो में फसे रह गए है उनतक राशन पहुचाने का कार्य कर रहे है जो लॉक डाउन के पहले दिन से ही चल रहा है अभी तक उनके द्वारा करीब 1315 लोगो की मदत की जा चुकी है ।कमल सिंह चौहान ने कहा कि मैं और मेरी टीम सासंद प्रतिनिधि के दिशानिर्देश पर हर क्षण रायबरेली वासियो की सेवा केलिए हर क्षण खड़े है उनके निर्देशानुसार हम लोग जनता के बीच जाके उनकी सेवा में अपना योगदान दे रहे है
रायबरेली में जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी भी अपना सम्पूर्ण योगदान लोगो की सेवा में कर रहे है किसी भी जनपद वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी ।
बस रायबरेली के लोगो से इतना कहना है कि आपस में फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन करें ,जो भी अंजान ब्यक्ति दिखे उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे, पुलिस का पूरा सहयोग करे और अपने घर पे रहे सुरक्षित रहे ।क्योंकि आप अपने परिवार की संपूर्ण दुनिया हो इसबात का ख्याल रखे ।