कुशीनगर-घर मे छिपे दो जमातियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आइसलोट कराया


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।देश में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ने के पीछे निजामुद्दीन मरकज की बड़ी भूमिका है। उसके बाद भी कई ऐसे जमाती हैं जो अभी भी छिपे हैं।सरकार ने कई बार निर्देश दिया कि वे खुद बाहर आये लेकिन आज भी जमाती भूमिगत हैं। कुशीनगर जिले में अपने ही घरों में छिपे दो जमातियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक दोनों जमाती निज़ामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। दोनों के छिपे होने की सूचना पर पठहेरवा थाने की पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारकर दोनों को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारी ने दोनों जमातियों से गहन पूछताछ करने के बाद उन्हें सेवरही सीएचसी में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों जमातियों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।कुशीनगर पुलिस को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि निज़ामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले दो जमाती पटहेरवा थाने के कुचिया मठिया गांव में छिपे हुए हैं । सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने गांव में छापा मारकर शमशाद अहमद और इरशाद अहमद नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपने घरों में छिपे हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों नई दिल्ली में हुए निज़ामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। दोनों के पकड़े जाने के बाद डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों जमातियों से गहन पूछताछ के बाद दोनों को अलग-अलग एम्बुलेंस से सेवरही सीएचसी भेजा गया जहां यह दोनों आइसोलेट किए गए हैं। दोनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा।इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली में हुए मरकज में शामिल 2 जमाती हैं। सूचना पर इन दोनों को गिरफ्तार कर सेवरही सीएचसी भेजा जा रहा है। वहां ये आइसोलेशन में रखे जाएंगे और इनकी जांच कराई जा रही है।