पूर्वोत्तर रेलवे लाॅकडाउन अवधि में सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को कर रहा सम्मानित


सत्य प्रकाश सिंह


लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के रेलकर्मियों द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए लाॅक डाउन अवधि में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हर तरह के उपाय किये जा रहे है। रेल कर्मी  अपने निर्धारित कार्यों को समय से पूर्ण करने के अतिरिक्त मानवीय  कार्यों में अपने पूर्ण मनोयोग से लगे हुए है।  पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन भी अपने रेल कर्मियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनमें उत्साह का संचार करने हेतु  प्रतिदिन कुछ रेल कर्मियों को ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने 15 अप्रैल, 2020 को 03 कोरोना योद्धा रेलकर्मियों को इस पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु चुना।
    वाराणसी मंडल के चौरी चौरा रेलवे स्टेशन पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ रेल पथ राजदेव प्रसाद  ने लाकडाउन के दौरान चौरी चौरा-गौरी बाजार स्टेशनों के मध्य 3.1 किमी.  डिस्ट्रेसिंग का कार्य , लेवल क्रॉसिंग नंबर -7 पर स्लीपर बदलने के साथ ही युनिमैट मशीन से चौरी चौरा स्टेशन के सभी टर्न आउट की टेंपिग करा कर रेल पथ को संरक्षित कराया।  राज देव प्रसाद का कार्य  सराहनीय है। जिसके लिये इन्हें वाराणसी मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द  डे’’ घोषित किया गया।
   लखनऊ मंडल के बस्ती रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य अधीक्षक पद पर कार्यरत  सत्य प्रकाश सिंह,  स्थानीय प्रशासन एवं  चिकित्सा विभाग से सामंजस्य स्थापित कर प्रतिदिन माल एवं पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग में लगे श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर ही उन्हें कार्य पर लगाते है। इसके अतिरिक्त आपने संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए रेल कर्मियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराते हैं । प्रतिदिन श्रमिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर, सोशल डिस्टेंसिंग  एवं फेस मास्क अथवा गमच्छा से  चेहरे को ढ़ककर कार्य करने के लिए श्रमिकों की काउसिलिंग करते हैं। जिस हेतु इन्हें लखनऊ मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द  डे’’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
      लोको शेड, इज्जत नगर में हेल्पर के पद पर कार्यरत विरेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 05 अदद टच फ्री हैण्डवाश सिस्टम तैयार किया जिसे लोको शेड में अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया। इसके अतिरिक्त  टच फ्री हैण्ड लिक्विड डिस्पेंसर एवं सम्पूर्ण वाडी सेनिटाइजेशन टनल बनाने में इनकी अग्रणी भूमिका रही।  इन्होंने इज्जतनगर डिपो द्वारा बेसहारा, भूखे, असहाय लोगों को राहत सामग्री बांटने में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी किया।  विरेन्द्र कुमार का कार्य सराहनीय है जिसके लिये इन्हें इज्जत नगर मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित किया गया।
        देेेेश को अपने इन कोरोना वाॅरियर्स पर गर्व है।