प्रयागराज में रेल प्रशासन ने रेलवे स्टाफ को द्वार पर ही उपलब्ध कराया राशन, जरूरतमंदों को खिलाया खाना

 


  लखनऊ।    कोरोना वायरस के संक्रमण की आपात स्थिति में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने अपने कर्मचारियों के हित में अनूठी पहल प्रारंभ की है । मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज अमिताभ के मार्गदर्शन में रेलवे कर्मचारियों के परिवारों को द्वार पर ही राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में  कल्याण अनुभाग व सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने आवश्यक राशन सामग्री की किफायती किट तैयार करने के पश्चात रेल कर्मचारियों ने  रेलवे कालोनी में रेल परिवारों को मुहैया कराई है । इसी व्यवस्था के अंतर्गत शुक्रवार को रेलवे कालोनी में 24 परिवारों को द्वार पर राशन किट उपलब्ध कराई गई है । रेल कर्मचारियों ने रेल प्रशासन की इस मुहिम का स्वागत किया है व संकट के समय इस प्रकार की मदद मिलने पर संतोष व्यक्त किया ।
         इसी के साथ आपसी प्रयासों से स्थापित प्रयागराज मंडल रेल राहत कोष के सौजन्य से जिला प्रशासन के साथ मिलकर माल गोदाम व डी एस ए ग्राउंड एवं स्टेशन के आसपास रुके 300 श्रमिकों, जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई ।
        वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने बताया कि  मंडल रेल प्रबंधक  प्रयागराज के निर्देश पर  गरीब ,अनाथ, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की यथा संभव सहायता व खाने की व्यवस्था हेतु " मंडल रेल राहत कोष " स्थापित किया गया है उसी के  माध्यम से सिविल प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रेलवे ने गरीब एवं  असहाय लोगों को जिला प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए एवं मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए बराबर भोजन व सूखा राशन वितरण कराया जा रहा है । कोरोना वायरस के संक्रमण के समय इस आपात स्थिति में लगातार सामाजिक कार्य  प्रयागराज मंडल संपादित कर रहा हैं ।
        प्रयागराज के अलावा कानपुर में भी द्वार पर राशन की व्यवस्था तथा इटावा, अलीगढ़ सहित अन्य स्टेशनों पर भी रेलवे स्टाफ सहित कुलियों श्रमिकों व आम जनमानस को जरूरी मदद पहुँचाई जा रही है ।