विधायक ने की लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्यवाही की मांग


मनोज श्रीवास्तव/बस्ती। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिले को लाकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या अधिक मिलने के कारण जनपद के तीन स्थानों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इसके बावजूद अपने को समाजसेवी कहने वाले मो0 अकरम के द्वारा समाजसेवा के नाम पर लॉकडाउन का उल्लघन करते हुए जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियॉ उड़ाई जा रही है। जहॉ कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे वहीं कवारंटाइम पीरियड में रहने के बावजूद नियमों को धता बताकर वाहर निकलने वाले मो0 अकरम पर कार्यवाही के लिए रूधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।


11 मौत के साथ यूपी में आंकड़ा पहुंचा 727


बेगम खैर गर्ल्स इन्टर कालेज के प्रबंधक और खैर ट्रस्ट 38 के मुतव्लली मो0 अकरम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी बल्ली पट्टी थाना कोतवाली को होम कवारंटाइन के दौरान घर से बाहर घूमना और समाजसेवा के नाम पर मॉस्क सेनेटाइजर बॉटना मॅहगा पड़ने वाला है। मुम्बई से मॉस्क, सेनेटाइजर के साथ ही करीब 19 लोगों के साथ आने के बाद मो0 अकरम को डीएम ने 7 अप्रैल को 14 दिनों के लिए चिकित्सीय अभिरक्षा में होम क्वारंटाइन का आदेश किया गया था। आदेश में कहा गया है कि यदि कावरंटाइन का उल्लघन किया गया तो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। लेकिन मो0 अकरम के द्वारा क्वारंटाइन पीरीयड में आदेशों का उल्लघंन करते हुए सोनूपार, रामपुर, मुण्डेरवा कस्बा आदि क्षेत्रों में मॉस्क, सेनेटाइजर और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस बात की शिकायत मिलने के कारण रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मो0 अकरम पर कार्यवाही के लिए डीएम आशुतोष निरंजन को पत्र लिखा गया।