यूपी में 13 मौत के साथ कोरोना पॉजीटिव 800 के पार, आगरा-167, लखनऊ-100, नोयडा 92 टॉप थ्री

 



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट जारी किया। प्रदेश में अब तक 8738 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरप्रदेश के 48 जनपदों में कोरोना संक्रमण पांव पसार चुका है। उत्तरप्रदेश के 48 जनपदों में अब तक कुल 805 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।805 कोरोना पेशेंट्स में अब तक कुल 471 लोग तबलीगी जमात के पाए गए हैं, प्रदेश में आज कोरोना के 82 नए केस पॉजिटिव मिले, जिनमें जमातियों के आंकड़ों की बात करें तो आज 43 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 21,384 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 20,374 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई और 205 अंडर प्रोसेस हैं।प्रदेश में 51194 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरा कर लिया। प्रदेश में कुल 28,802 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 10,714 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।


जिलेवार विवरण


अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 167, लखनऊ में 100, गाजियाबाद में 28, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 92, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 22, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 21, वाराणसी में 9, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 69, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 12, बस्ती में 16, हापुड़ में 15, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 25, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 5, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 13, सीतापुर में 14, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूँ में 4, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 1, संभल में 6, उन्नाव में 1, कन्नौज में 4, संतकबीरनगर में 1 व मैनपुरी में 2 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 74 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। आगरा से 10, गाजियाबाद से 7, नोएडा से 25 एवं लखनऊ से 6, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 2, लखीमपुर खीरी से 1, मोरादाबाद से 1, बरेली से 2, हाँथरस से 4 व मेरठ से 14 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 13 मौतें हो चुकी है। मेरठ, बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर व लखनऊ में 1-1, मुरादाबाद जिले में 2 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 5 मौतें हुईं।