यूपी में 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी का ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क बनेगा - सिद्धार्थनाथ सिंह


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि हमारा विभाग प्रदेश की 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ स्पे़शल मास्क तैयार कर ग़रीबों को फ़्री में बांटेगी। शेष लोगों को यह मास्क बेहद सस्ते मूल्य पर उपलब्ध करायेंगे। यह स्पेशल मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबुल होगा। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि प्रदेश के हर नागरिक को कम से कम दो मास्क मिल जाये। उन्होंने बताया कि इसको लेकर उनकी  मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है। इसके लिये मुख्यमंत्री ने खादी और  ग्रामोद्योगयदि विभाग के लोगों का उत्साह वर्धन भी किये हैं। उन्होंने बताया कि लाकडाउन समाप्त होने के बाद एपेडमिक एक्ट के तहत अब सबको मास्क पहनना ही होगा। सिद्धार्थनाथ सिंह ने दोपहर का सामना को बताया कि कोरोना के संक्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अब पूरे राज्य में किसी को बिना मास्क लगाये घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी। अपरमुख्य सचिव खादी नवनीत सहगल ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त संसाधन है, हम जल्द ही यह मास्क तैयार करा के वितरित कराने की स्थित में होंगे।