यूपी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 219 पहुंची 

  • सर्वाधिक 25 नये मामले आगरा में, संक्रमण ने 25 जिलों को आगोश में लिया


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश  में पूर्ण लॉक डाउन  के 11वें दिन कोरोना पॉजिटिव मामलों ने 25 जिलों को अपनी जद में ले लिया है। शनिवार सुबह तक उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। ताजा स्थिति ये है कि कि प्रदेश में 219 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। कल शाम तक यूपी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 174 थी।कल देर शाम से अब तक उत्तर प्रदेश में 45 से ज़्यादा नए केस मिले हैं।आज आगरा में 25, महराजगंज में 6, नोएडा 5, बस्ती में 4 नए केस मिले हैं। बता दें कि कल कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कल देर रात 3 केस, बांदा में 1 नए केस मिले थे। इस समय उत्तर प्रदेश के नोएडा में सबसे ज्यादा 55 केस हो चुके हैं, आगरा में 45, मेरठ 25, सहारनपुर 13, लखनऊ 10, गाजियाबाद 10, कानपुर 7, बरेली 6, शामली 6, बस्ती 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 4, बुलंदशहर 3, प्रतापगढ़ 2, पीलीभीत 2 वाराणसी 3 कोरोना पॉजिटिव केस हैं।वहीं जौनपुर, बांदा, बागपत, हापुड़, गाजीपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी में 1-1 केस कोरोना पॉजिटिव आये हैं। यूपी में अब कोरोना से 25 जिले प्रभावित हो गए हैं। जैसे जैसे छोटे जिलों में कोरोना पॉजिटिव पहुंच रहा है वैसे-वैसे चुनौती बढ़ रही है। इसमें सबसे ज्यादा मामले तबलीगी जमातियों से संबंधित बताए जा रहे हैं। जमातियों को तलाशने में एलआईयू और इंटेलीजेंस भी लगी है।छोटे जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। फिलहाल प्रदेश में लॉक डाउन का सख़्ती से पालन करवाने के निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक बाइक पर एक और कार में दो लोग ही चल रहे हैं। शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया था कि अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक 50 मामले गौतमबुद्ध नगर के हैं। मेरठ में 25, आगरा में 19, सहारनपुर में 12, लखनऊ और गाजियाबाद में दस-दस, बरेली में छह, बस्ती में पांच, आजमगढ़ और फिरोजाबाद में चार-चार, बुलंदशहर, शामली और जौनपुर में तीन तीन, पीलीभीत, वाराणसी और प्रतापगढ़ में दो दो तथा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बागपत, हापुड़, गाजीपुर, हरदोई और शाहजहांपुर में एक-एक मामला सामने आ चुका है। बुलेटिन में यह भी बताया गया कि 19 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।