बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं प्रेसिडेंट विराज सागर दास ने कोरोना महामारी के प्रकोप से प्रभावित आम जनमानस के लिए राहत सामग्री के वितरण का अभियान चलाया है। इसके तहत आज लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिटी किचन के लिए चना, सत्तू, लाई, काला नमक उपलब्ध कराया गया। एलडीए के अधिशाषी अभियन्ता को आज कम्युनिटी किचन हेतु 10 कुन्तल चना, 10 कुन्तल सत्तू, 4 कुन्तल लाई, डेढ़ कुन्तल काला नमक एलडीए के अधिशाषी अभियन्ता कमल जीत सिंह को उपलब्ध कराया गया। बीबीडी ग्रुप के परिवार ने अपने स्तर से इस महामारी में गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। कोई भी इस महामारी और लाॅक डाउन के दौरान भूखा न रहे इसके लिए बीबीडी ग्रुप लगातार प्रयास कर रहा है।
वरिष्ठ समाजसेवी अरुण गुप्ता, कैलाश पांडे, अशोक सिंह, डॉक्टर पीएस जयसवाल, संदीप अग्रवाल वंदना राज अवस्थी, सहित तमाम लोग अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात राहत कार्य करने में लगे हैं । साथ ही नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित रहने की अपील भी कर रहे हैं ।