लाकडाउन में दिल्ली से आजमगढ़ और बस्ती के बाइक से निकले दो युवकों में कोई भी अपने घर नही पहुंच सका। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकराने से दोनो की मौत हो गयी। वे दिल्ली की एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते थे। लॉकडाउन में काम छूट गया। लाकडाउन में जमा पूंजी खत्म होने लगी तो बाइक से घर के लिए निकल पड़े। सोमवार को गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती में उनकी बाइक, खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी देर बाद बस्ती के जिला अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। आजमगढ़ के ममराजीपुर मेहनगर निवासी 28 वर्षीय फैसल अब्बास और बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के बैड़ारी मुस्तहकम गांव निवासी 32 वर्षीय सूरज कुमार की। पुलिस के मुताबिक सूरज को कलवारी में ही रुकना था जबकि फैसल अब्बास को आजमगढ़ जाना था लेकिन दोनों में से कोई अपने घर नहीं पहुंच पाया। सूरज तो अपने घर के करीब तक पहुंचकर जान से हाथ धो बैठा। पुलिस ने हादसे की जानकारी दोनों के परिवारीजनों को दी।
दिल्ली से निकले घर के लिये बाइक से दो यार, ट्रक से भिड़ कर मौत