सोमवार को देर शाम कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी में 80 मौतों के साथ कोरोना पॉजीटिव रोगियों की संख्या 3575 हो चुकी है। जिसमें तबलीगी जमात और उसके संपर्क में आये कोरोना रोगियों कुल संख्या 1184 हो चुकी है। प्रदेश में आज 109 रोगी कोरोना पॉजीटिव के मिले।अब उत्तर प्रदेश के एक जिले को छोड़ दें तो शेष 74 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दिया है। इस समय यूपी में कुल 1735 एक्टिव केस है। आज तक यूपी में 1758 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिलेवार प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव रोगियों का वृत्त इस प्रकार है। अब तक आगरा 770, लखनऊ 248, गाजियाबाद 145, नोएडा 230, लखीमपुर खीरी 5, कानपुर 302, पीलीभीत 4, मुरादाबाद 126, वाराणसी 86, शामली 31, जौनपुर 11, बागपत 22, मेरठ 255, बरेली 11, बुलंदशहर 74, बस्ती 41, हापुड़ 56, गाजीपुर 8, आजमगढ़ 9, फिरोजाबाद 193, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 13, सहारनपुर 204, शाहजहांपुर 1, बांदा 20, महाराजगंज 7, हाथरस 19, मिर्जापुर 7, रायबरेली 49, औरैया 16, बाराबंकी 7, कौशांबी 2, बिजनौर 43, सीतापुर 27, प्रयागराज 19, मथुरा 56, बदायूं 17, रामपुर में 31, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 32, भदोही में 3, कासगंज 6, इटावा 2, संभल 30, उन्नाव 5, कन्नौज 11, संत कबीर नगर 31, मैनपुरी 13 गोंडा 18, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 5, अलीगढ़ 57, श्रावस्ती 12, बहराइच 25, बलरामपुर 2, अयोध्या 1, जालौन 31, झांसी 26, गोरखपुर 4, कानपुर देहात 4, सिद्धार्थनगर 19, देवरिया 3, महोबा 2, कुशीनगर 2, अमेठी 6, चित्रकूट 6, फतेहपुर 4, हमीरपुर 1, ललितपुर 1, सोनभद्र 1, फर्रुखाबाद 2, बलिया 1, अंबेडकरनगर 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक 47120 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। 9515 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। यूपी में अब तक कोरोना से 80 मरीजों की मौत हो चुकी हैै। जिलेवार वृृृत इस प्रकार है।बस्ती1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 13, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 4, आगरा में 24, कानपुर 6, अलीगढ़ में 3, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1, मैनपुरी 1, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 1, बिजनौर 1, झांसी 2, नोएडा 2, ललितपुर एक मरीजों की मौत हुई है। इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दोका सामना को बताया कि 8 जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई सक्रिय रोगी नहीं रह गया है। ये जिले हैं पीलीभीत, हारदोई, शाहजहांपुर, कौशाम्बी, मऊ, अयोध्या, महोबा और ललितपुर हैं।
एक जिले को छोड़, यूपी के 74 जिलों को कोरोना ने छुआ, 80 मौत, 3575 पॉजीटिव,1184 तबलीगी जमात से, 8 जिलों में कोई एक्टिव रोगी नहीं- जयप्रताप