एम.आर.पी. से अधिक बिक्री करने वाले 32 अनुज्ञापनों पर कार्यवाही

 


 शराब की बिक्री पर एम0आर0पी0 से अधिक की वसूली विक्रेताओं द्वारा किसी भी स्थिति में न करने पर संजय आर . भूसरेड्डी , प्रमुख सचिव आबकारी ने कडे निर्देश दिए हैं । पी . गुरूप्रसाद , आबकारी आयुक्त , उत्तर प्रदेश ने बताया, दिनांक 04 . 05 . 2020 से शराब की दुकानें खोले जाने के बाद निर्धारित एम0आर0पी0 से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री की जांच किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिसमें सोमवार तक कुल 32 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे गये । गौरतलब है कि मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में दिनांक 25 . 03 . 2020 से निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण , बिक्री , परिवहन एवं तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा आबकारी दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्णतया अनुपालन करते हुए निर्धारित एम . आर . पी . पर ही मदिरा की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश है ।

इस अभियान के दौरान सोमवार को प्रदेश में 127 अभियोग पकड़े गये , जिसमें 2786 ली0 अवैध मदिरा बरामद की गई ।