उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाराणा प्रताप की जयंती पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी है ।
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि महाराणा प्रताप का जीवन राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक हैं उनके जैसा स्वाभिमान का उदाहरण इतिहास में मिलना मुश्किल है। राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम के महानायक महाराणा प्रताप का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है ।हम सबको उनके जीवन दर्शन पर चलने का न केवल संकल्प लेना चाहिए बल्कि उनके जीवन आदर्शों को आत्मसात भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती पर हम सब लोग लाक डाउन व सामाजिक दूरी का पालन करने का संकल्प लें,यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।