प्रयागराज मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बताया की सोमवार को गाड़ी संख्या 09705 श्रमिक विशेष, सूरत से प्रयागराज समय 15.35 बजे प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01 पर आई जिसके कोच संख्या डब्लयू आर 201466 में सीट सं 59 पर यात्रा रत महिला सोनी मिश्रा पत्नी आशीष मिश्र उम्र 28 वर्ष निवासिनी मेजा, दहिया, थाना मजा प्रयागराज, ने नैनी एवं प्रयागराज स्टेशन के मध्य एक बालिका को जन्म दिया । जच्चा एवम बच्चा दोनों स्वस्थ हैं । स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर शालिनी सिंह द्वारा अटेंड किया गया। रेलवे एम्बुलेंस द्वारा महिला को महिला जिला चिकित्सालय डफरिन भेजा गया ।
श्रमिक स्पेशल में बच्ची का जन्म