प्रयागराज मंडल में सोमवार को स्वच्छता अभियान का आज तेरहवां दिन था। आज मंडल के प्रसाधनों (शौचालयों) की सफाई की गई. आज प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन, मिर्जापुर, मानिकपुर तथा खुर्जा आदि रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ प्रसाधन दिवस में सभी शौचालयों को विधिवत साफ कराया गया तथा सैनिटाइज कराया गया। सभी लीकेज आदि चेक किए गए। नालियों और सीवर की सफाई कराई गई। सभी स्टाफ को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया तथा कॉविड 19 के प्रति बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। स्टेशनों के प्लेटफार्मों, रिटायरिंग रूम, वेटिंग हॉल, डारमेट्री सभी जगह बने प्रसाधनों की सफाई की गई. इन सबके साथ साथ स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों में बने शौचालयों को भी धोया और सैनिटाइज किया गया. आज के अभियान में रेलवे कर्मियों ने बड़े उत्साह से श्रमदान किया. यह स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 30.9.20 तक चलेगा. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान में काम करते समय मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर विशेष बल दिया जा रहा है.
प्रयागराज मंडल ने मनाया स्वच्छ प्रसाधन दिवस