रविवार को प्रयागराज मंडल में स्वच्छता अभियान के बारहवें दिन कार्यालयों की वृहत स्तर पर सफाई की गई. इसके अंतर्गत स्टेशनों के रिटायरिंग रूम, वेटिंग हॉल डारमीटरी, रेस्ट हाउस और संपर्क मार्ग तथा आफिसों, गैलरियों, बरामदों, सीढ़ियों, प्रवेश मार्गों तथा इलेक्ट्रिक और डीजल शेडों की सफाई की गयी. प्रयागराज जंक्शन स्थित स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कानपुर, टी एम शेड तथा लोको शेड कानपुर, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मिर्जापुर, फतेहपुर, टूंडला एवं अलीगढ़, ए आई एन ऑफिस इटावा तथा मिर्जापुर आदि में व्यापक स्तर पर सफाई की गई. आज के अभियान ने रेलवे कर्मियों ने बड़े उत्साह से श्रमदान किया. यह स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 30.9.20 तक चलेगा जिसमे दिनांक 30.09.2020 तक लगातार नए नए अभियान चलाए जाऐंगे -28.09.2020 को स्वच्छ प्रसाधन दिवस, 29.09.2020 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस तथा 30.09.2020 पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान में काम करते समय मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर विशेष बल दिया जा रहा है.
प्रयागराज में संपन्न स्वच्छ परिसर दिवस