मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रदेश के कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिन 15 जिलों में हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं उनमें निम्न स्थान राजधानी लखनऊ के हैं। आज रात 12 बजे 15 अप्रैल की सुबह तक इन क्षेत्रों को सील कर दिया जायेगा। गोमतीनगर के विजयखण्ड में डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका सील किया जायेगा। विशालखण्ड में एस ठाकुर के घर का आस-पास का इलाका सील होगा।
हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी शख्ती होगी
इंदिरानगर में कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका, खुर्रमनगर में अलीन एंक्लेव के डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका, सदर क्षेत्र में मस्जिद अलीजान का इलाका, चारबाग में मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल का इलाका, कैसरबाग में फूलबाग मस्जिद और नजरबाग मस्जिद का इलाका, सहादतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर का इलाका, ताल कटोरा में लाल मस्जिद आलमनगर का इलाका, त्रिवेणीनगर में खजूर वाली मस्जिद का इलाका, मड़ियांव के फैजुल्लागंज में अली हयात मस्जिद का इलाका, गुडम्बा में रजौली मस्जिद का इलाका सील किया जायेगा।